Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित जेल रोड एसबीआई बैंक के सामने एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मायागंज कुप्पाघाट थाना बरारी निवासी रामशरण यादव है।
बताया जा रहा है कि रामशरण यादव घर से स्कूटी पर सवार होकर तिलकामांझी इलाके में खरीदारी करने निकले थे। इसी दौरान जेल रोड पर सामने से आ रही एक अनियंत्रित स्टार बस ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही तिलकामांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस काफी तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खो बैठी, जिससे यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बस चालक की तलाश की जा रही है। उधर रामशरण यादव की असामयिक मौत से उनके परिवार और मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर