दिव्यांग संगीता ने आंगनबाड़ी में नौकरी न मिलने पर डीएम से की लेखपाल की शिकायत
बिजनौर,16 जुलाई (हि.स.)। धामपुर तहसील के गांव शाहपुर नवादा निवासी दिव्यांग संगीता ने बुधवार काे आंगनबाड़ी कर्मचारी के पद के लिए 2024 में आवेदन किया था। आराेप है कि इस मामले में लेखपाल ने आय से अधिक का प्रमाणपत्र बना दिया, जिससे उसकी नाैकरी नहीं मिल
डीएम से मिलकर जाती संगीता


बिजनौर,16 जुलाई (हि.स.)। धामपुर तहसील के गांव शाहपुर नवादा निवासी दिव्यांग संगीता ने बुधवार काे आंगनबाड़ी कर्मचारी के पद के लिए 2024 में आवेदन किया था। आराेप है कि इस मामले में लेखपाल ने आय से अधिक का प्रमाणपत्र बना दिया, जिससे उसकी नाैकरी नहीं मिल सकी। इसी पद के लिए दूसरे आवेदक का कम आय का प्रमाणपत्र बना कर दिया गया, जबकि उसके पास कृषि भूमि भी है।

दिव्यांग संगीता ने जिलाधिकारी को दी शिकायत में लेखपाल पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है। उसका कहना है नियमानुसार दिव्यांग के चलते उसकी दावेदारी को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने इस मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र