Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 16 जुलाई (हि.स.)। सत्र 2025-26 में कुमाऊँ विश्वविद्यालय सहित राज्य के श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय तथा इनके संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 15 जुलाई की मध्य रात्रि से समर्थ पोर्टल को खोल दिया गया है।
बताया गया है कि पोर्टल आगामी 26 जुलाई 2025 की रात्रि 12 बजे तक खुला रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल से पंजीकरण शुल्क 50 रुपये जमा कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के उपरांत बैंक शुल्क रसीद और आवेदन पत्र का प्रिंट सुरक्षित रखना अनिवार्य बताया गया है, जो आगे की प्रक्रिया के लिये आवश्यक होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी