चक्रधरपुर जलापूर्ति योजना का एनओसी एक हफ्ते में दें अधिकारी : उपायुक्त
पश्चिम सिंहभूम, 16 जुलाई (हि.स.)। समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर श्रुति राजलक्ष्मी, नगर परि
चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना की समीक्षा बैठक करते उपायुक्त


पश्चिम सिंहभूम, 16 जुलाई (हि.स.)। समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर श्रुति राजलक्ष्मी, नगर परिषद चक्रधरपुर के प्रशासक राहुल यादव, आरसीडी, डब्‍ल्यूआरडी और पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता सहित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यों की भौतिक प्रगति की क्रमवार जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि योजना के कुछ हिस्सों में तकनीकी बाधाएं और विभिन्न विभागों से एनओसी प्राप्त करने में विलंब हो रहा है। इस पर उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तकनीकी समस्याओं के समाधान और सभी आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की प्रक्रिया को अगले सप्ताह तक हर हाल में पूर्ण करें।

उपायुक्त ने कहा कि जलापूर्ति योजना जनता की एक अत्यंत महत्वपूर्ण जरूरत से जुड़ी है, इसलिए कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक