शिमला में डीजीपी के आवास में घुसा सांप, रैपिड रेस्पॉन्स टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
शिमला, 16 जुलाई (हि.स.)। वर्ल्ड स्नेक डे के दिन राजधानी शिमला में एक दिलचस्प और खास घटना सामने आई। बुधवार सुबह पुलिस कॉलोनी कुसुम्पटी स्थित हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के घर में अचानक एक सांप घुस आया। सुबह 6 बजकर 49 मिनट पर जब इसकी सूचना मिली तो
शिमला में डीजीपी के आवास में घुसा सांप, रैपिड रेस्पॉन्स टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू


शिमला, 16 जुलाई (हि.स.)। वर्ल्ड स्नेक डे के दिन राजधानी शिमला में एक दिलचस्प और खास घटना सामने आई। बुधवार सुबह पुलिस कॉलोनी कुसुम्पटी स्थित हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के घर में अचानक एक सांप घुस आया। सुबह 6 बजकर 49 मिनट पर जब इसकी सूचना मिली तो तुरंत वन विभाग की रैपिड रेस्पॉन्स टीम टुटीकांडी को फोन किया गया।

टीम सिर्फ तीन मिनट में सुबह 6:53 बजे वहां से निकली और करीब 11 किलोमीटर की दूरी तय कर सुबह 7:25 बजे डीजीपी आवास पहुंची। टीम ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और महज पांच मिनट में, सुबह 7:30 बजे एक हिमालयन ट्रिंकेट स्नेक को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। अच्छी बात यह रही कि यह सांप विषहीन था और इंसानों के लिए कोई खतरा नहीं था। फिर भी टीम ने पूरी सावधानी और ज़िम्मेदारी से रेस्क्यू किया।

जनवरी 2024 से जून 2025 के बीच टीम को वन्यजीवों से जुड़ी कुल 530 शिकायतें मिलीं। इनमें से 241 बार टीम ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किए। सबसे ज़्यादा 196 शिकायतें बंदरों से जुड़ी थीं, जबकि 95 बार सांपों की भी शिकायत आई और इनमें से 50 सांपों को सुरक्षित पकड़ा गया। मानसून के दिनों में हर दिन औसतन चार से पांच सांप रेस्क्यू किए जाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा