Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। शहर के कैंप चौक के
पास स्थित एक होटल संचालक की हत्या मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों पर हत्या का केस
दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर हत्या की वजह क्या रही लेकिन आशंका
जताई जा रही है कि कुछ दिन पहले मृतक पारस का कुछ युवकों के साथ हुए झगड़ा ही इस हत्या
की वजह हो सकता है। पुलिस अपनी जांच के चलते होटल के आसपास के कैमरे खंगाल रही है।
कैंप चौक के पास होटल वोल्कस के संचालक देव वाटिका
निवासी पारस उर्फ दीक्षित की मंगलवार देर रात कुछ युवकों ने पीटकर व धारदार हथियार
से हत्या कर दी। दो युवकों ने होटल में आकर उसके साथ मारपीट की। वह बचने के लिए हमलावरों
को धक्का देकर दूसरे होटल की तरफ भागा लेकिन वहां खून की उल्टी आने के बाद वह गिर गया।
होटल कर्मचारी व अन्य लोग उसे नजदीकी निजी अस्पताल में ले गए वहां डॉक्टरों ने गंभीर
हालत में उसे रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मारपीट
का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो युवक डंडे से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। हत्या की सूचना मिलने पर सूचना मिलने पर डीएसपी
कमलजीत और अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों का कहना है
कि पारस मिलनसार था। छह साल पहले उसने लव मैरिज की थी और उसका एक ढाई साल का बच्चा
है। होटल स्टाफ के मुताबिक पारस रात को होटल के काउंटर पर बैठा हुआ था। उसी दौरान दो
युवक आए। उनके हाथ में डंडे थे। उन्होंने पारस से बातचीत करने के बाद हमला कर दिया।
पारस पत्नी संजना ने बताया कि पारस मंगलवार शाम
छह बजे घर पर आया था और आधा घंटे बाद साढ़े 6 बजे वह घर से होटल चला गया। रात को करीब
साढ़े 9 बजे होटल में काम करने वाले एक युवक ने फोन कर सूचना दी कि पारस पर दो युवकों
ने हमला कर दिया है। वह गंभीर रूप से घायल है और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर
आए हैं। जब हम लोग अस्पताल में पहुंचे तो पारस की मौत हो चुकी थी। हमला किसने किया
हमें कुछ नहीं पता।
पारस की बहन ऊषा ने बताया कि भाई ने छह साल पहले
दिल्ली की रहने वाली संजना से शादी की थी। शादी के बाद उसका ढाई साल का बच्चा है। कुछ
दिन पहले भाई का किसी से झगड़ा हुआ था और उसके बाद वह लगभग 15 दिन होटल भी नहीं गया
था। अब दोबारा से होटल में जाना शुरू किया था। पारस पर हमले का फोन उसके पास ही आया
था। उस समय वह फतेहाबाद थी तो तुरंत परिवार को सूचना दी। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी विजयपाल ने बताया कि
परिवार की शिकायत के आधार पर दो युवकों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले
की हर एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर