Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जैसलमेर, 16 जुलाई (हि.स.)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सीमांत जैसलमेर रेलवे स्टेशन का 140 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा पुनर्विकास कार्य अब अंतिम चरण में है, और जल्द ही इसे पूरा करवा लिया जाएगा।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधाओं की उपलब्धता के लिए पुनर्विकास का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है और अगस्त महीने तक बाकी कार्य भी पूरा करवा लिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का अवलोकन किया और पास ही स्थित रेलवे कॉलोनी में जाकर रेलकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी जिन्हें शीघ्र दूर कर संबंधित अधिकारियों को इसे मॉडल कॉलोनी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरे के तहत अनेक अधिकारी डीआरएम के साथ मौजूद रहे।
जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर सुगम आवाजाही के लिए 6 मीटर चौड़ाई के 2 नए फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही आम, बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर 10 लिफ्ट और 10 लगाए जा रहे हैं। स्टेशन पर सभी तीन प्लेटफार्म के लगभग 10 हजार वर्ग मीटर से भी अधिक क्षेत्र को कवर्ड किया जा रहा है।
जैसलमेर रेलवे स्टेशन को आगामी 50 वर्षों की कार्य योजना के अनुरूप पुनर्विकसित किया जा रहा है स्टेशन पर प्रतिदिन 35 हजार से भी अधिक यात्रीभार क्षमता के हिसाब से यात्री सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, रेलवे द्वारा इसे जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि पुनर्विकास के बाद जहां देशभर से जैसलमेर आने वाले पर्यटक यात्रियों को अनेक मॉडर्न यात्री सुविधाओं से अलग सुखद अनुभूति मिलेगी और साथ ही सेना के जवानों को अपने कार्य स्थल पर आवाजाही के लिए विश्वस्तरीय स्टेशन की सुविधा उपलब्ध होगी।
त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के दिशा निर्देशन में जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर लगभग 8 हजार 327 वर्ग मीटर क्षेत्र में मुख्य स्टेशन बिल्डिंग (जी+2) का निर्माण किया गया है। जिसे मारवाड़ी हेरिटेज और आधुनिकता के समावेश से आकर्षक लुक प्रदान किया गया है। स्टेशन पर विशाल क्षेत्र में सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया गया है। स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए एयर कॉनकोर्स एरिया का निर्माण किया गया है जिसमें 480 वर्ग मीटर क्षेत्र वाणिज्यिक उपयोग के लिए रखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर