Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार रवि तेजा के पिता भूपतिराजू राजगोपाल राजू का निधन हो गया है। 90 वर्ष की उम्र में उन्होंने हैदराबाद स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। राजगोपाल राजू के निधन से न सिर्फ उनका परिवार दुखी है, बल्कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है।
मेगास्टार चिरंजीवी ने एक्स पर लिखा, ''भाई रवि तेजा के पिता के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं उनसे आखिरी बार वाल्टेयर वीरय्या के सेट पर मिला था। वे बहुत खुशमिजाज थे और बड़े उत्साह से बात करते थे। इस कठिन समय में, उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।
डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने एक्स पर लिखा, ''एक्टर रवितेजा के पिता राजगोपाल राजू गारू के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। इस कठिन समय में रवितेजा गारू और उनके परिवार के लिए शक्ति और शांति की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।
राजगोपाल राजू एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी थे। उनके परिवार में पत्नी राज्य लक्ष्मी और दो बेटे सुपरस्टार रवि तेजा और रघु राजू हैं। उनका तीसरा बेटा भरत राजू का कुछ वर्ष पहले एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था। राजगोपाल राजू लंबे समय तक आंध्र प्रदेश के जग्गमपेटा में पत्नी के साथ रहे। बेटे रवि तेजा के फिल्मी दुनिया में बुलंदियों तक पहुंचने के बावजूद उन्होंने हमेशा सादा और शांत जीवन जीना पसंद किया।
एक्टर रवि तेजा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म 'मिस्टर बच्चन' में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थी, लेकिन रवि तेजा के अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा। वह अपनी अगली फिल्म 'मास जथारा' में नजर आएंगे। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म का निर्देशन भानु भोपवरपु कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म को इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बनाई है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे