कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश
- स्कूलों का भी सतत् निरीक्षण कर शैक्षणिक कार्य और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांचने के दिए गए निर्देश रायसेन, 16 जुलाई (हि.स.)। उप संचालक कृषि मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करें तथा शासन की उपार्जन नीति अनुसार मूंग उपार्जन कार्य पूर्ण कराएं। सभ
बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस


- स्कूलों का भी सतत् निरीक्षण कर शैक्षणिक कार्य और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांचने के दिए गए निर्देश

रायसेन, 16 जुलाई (हि.स.)। उप संचालक कृषि मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करें तथा शासन की उपार्जन नीति अनुसार मूंग उपार्जन कार्य पूर्ण कराएं। सभी एसडीएम को भी अपने क्षेत्रों में मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्हाेंने यह आदेश बुधवार को आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में दिया। इस दाैरान जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन, उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण, सीएम हेल्पलाईन, स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन वितरण कार्य की समीक्षा की।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूल समय पर खुलें और शिक्षक निर्धारित समय पर स्कूलों में उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नियमित स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिया। मध्यान्ह भोजन वितरण की भी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और मीनू अनुसार ही भोजन मिले। कहीं से भी निम्न गुणवत्ता के मध्यान्ह भोजन वितरण की शिकायत प्राप्त न हो। उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक वितरण की भी जानकारी लेते हुए सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि स्कूलों का निरीक्षण कर देखें कि सभी बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितररित हो गई हैं।

इसी प्रकार आवारा या निराश्रित गौवंश सड़कों पर ना रहे, इसके लिए एसडीएम, जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी सतत् भ्रमण करें। साथ ही आवारा या निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में छुड़वाया जाए। जिन पशुपालकों द्वारा अपने गौवंश को सड़कों पर छोड़ा जा रहा है, उन्हें समझाएं और इसके उपरांत भी नहीं मानने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर ने जिले में उर्वरकों की उपलब्धता और किसानों को वितरण की भी जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों का स्टॉक रहे। किसानों को गुणवत्तापूर्णक उर्वरक ही मिले, यह भी सुनिश्चित कराएं। इसके लिए निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करें तथा उर्वरकों के सैम्पल लिए जाएं। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में उर्वरकों की नियमित आपूर्ति हो रही है। अभी जिले में 3000 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है तथा गुरूवार तक दो हजार मीट्रिक टन यूरिया जिले को प्राप्त होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में कहीं से भी उर्वरक वितरण में अव्यवस्था की जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत समाधान कराएं।

इसी प्रकार सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने गंभीरतापूर्वक समयावधि में सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।

जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने भी अधिकारियों को स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्वेता पवार सहित डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, उप संचालक कृषि, डीपीसी सहित अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर