Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रेवाड़ी, 16 जुलाई (हि.स.)। रेवाड़ी में सीईटी परीक्षा के लिए 70 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र शहर से 10 किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं। दो दिन चलने वाली इस परीक्षा में हर शिफ्ट में लगभग 18 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों की फिजिकल वेरिफिकेशन करें। साथ ही 26 और 27 जुलाई के लिए धर्मशालाएं चिह्नित करने को कहा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर परीक्षार्थियों को ठहरने की सुविधा मिल सके। उपायुक्त ने परीक्षा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाने, बैठने के लिए पर्याप्त बेंच, स्वच्छ पानी, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा से पहले हर केंद्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच होगी। जिला पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करते हुए अलर्ट मोड में कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं ले जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला