Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 16 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को अजमेर दौरे पर रहीं। इस अवसर पर उन्होंने जहां सड़क निर्माण व आपदा प्रबंधन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, वहीं सावरदा (एनएच-08) से अजमेर होते हुए नरेना, मारवाड़, रूपनगढ़ व सलेमाबाद तक बन रही सड़क का औचक निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की गहन जांच की।
कलेक्ट्रेट सभागार में अजमेर व ब्यावर जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक में उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आपदा प्रबंधन, जल निकासी और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों में पंपिंग सिस्टम, आपातकालीन निकासी योजना और जल स्रोतों की निगरानी जैसे कार्यों को प्राथमिकता से लागू करने के निर्देश दिए। जल प्रबंधन के तहत जिला कलेक्टर लोकबंधु ने जानकारी दी कि आनासागर झील की खुदाई और बांडी नदी के पास अतिक्रमण हटाने से जल निकासी बेहतर हुई है।
समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री ने एलिवेटेड रोड की क्षतिग्रस्त भुजा की मरम्मत और मानसून से क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही आरएसआरडीसी को जल निकासी की नई समीक्षा कर लेवल निर्धारण के आदेश दिए। स्वास्थ्य व स्वच्छता के क्षेत्र में फॉगिंग, एंटी लार्वा एक्टिविटी, टीकाकरण और पेयजल गुणवत्ता जांच पर विशेष जोर देने को कहा गया।
ब्यावर की समीक्षा में उन्होंने जलभराव समाधान, स्टोन मंडी की स्थापना, सफाई व्यवस्था में सुधार और स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देने पर बल दिया। फ्लैगशिप योजनाओं—जैसे लाड़ो प्रोत्साहन योजना, पीएम आवास योजना, अटल ज्ञान केंद्र व स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति पर संतोष जताते हुए धीमी योजनाओं में गति लाने के निर्देश दिए।
सड़क निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कोर कटिंग कराई, लंबाई-चौड़ाई मापी और अधूरे शोल्डर निर्माण पर ठेकेदार को फटकार लगाई। उन्होंने दो टूक कहा, “जो भी सड़क बने वह टिकाऊ होनी चाहिए, सिर्फ दिखावे के लिए नहीं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और निर्माण कार्यों की निगरानी सभी जनप्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। दिया कुमारी ने चेतावनी दी कि यदि ठेकेदार लापरवाही बरतते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि विभागीय प्रक्रियाओं में बदलाव कर कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी। बैठक और निरीक्षण में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष