Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 16 जुलाई (हि.स.)। राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता बुधवार काे दो दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे। वे हंटरगंज प्रखंड के केदली पंचायत का दौरा किया और लगातार हो रहे भीषण बारिश से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। भारी बारिश के कारण लगभग 24 से अधिक घरों में पानी घुस गया है, 12 मिट्टी के घर गिर चुके हैं।
पूर्व मंत्री ने सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर तत्काल खाने पीने की सामग्री का व्यवस्था अपने निजी मद से करवाया। साथ ही आर्थिक मदद की। उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सभी परिवारों को तत्काल पंचायत भवन, सरकारी भवन में शिफ्ट कराने, जिनके घर गिर चुके हैं उन परिवारों को आवास योजना के तहत आवास दिलाने का निर्देश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी