प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2024: विभिन्न विषयों की मॉडल उत्तरकुंजी जारी, अभ्यर्थी 18 से 20 जुलाई तक ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
अजमेर, 16 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत ग्रुप सी के विषय- जनरल नॉलेज एंड फिजिकल एजुकेशन तथा ग्रुप ई के जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्ट्डीज तथा पॉलिटिकल साइंस विषय
प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2024’ विभिन्न विषयों की मॉडल उत्तरकुंजी जारी, अभ्यर्थी 18 से 20 जुलाई तक ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे आपत्ति


अजमेर, 16 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत ग्रुप सी के विषय- जनरल नॉलेज एंड फिजिकल एजुकेशन तथा ग्रुप ई के जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्ट्डीज तथा पॉलिटिकल साइंस विषय की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 3 एवं 6 जुलाई 2025 को किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तरकुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 18 से 20 जुलाई 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है।

आपत्तियां आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट की जाएंगी। उक्त परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा-2021

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021 के अंतर्गत सुपर स्पेशियलिटी- रेनल ट्रांसप्लांटेशन (यूरोलॉजी) के 9 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषयों की विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष