Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
हिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। गुरू पुर्णिमा के दिन
जिले के गांव बास स्थित करतार सिंह मेमोरियल स्कूल में प्रिंसिपल जगबीर सिंह पानू की
हत्या के विरोध में बुधवार को सभी प्राइवेट स्कूलो में अवकाश रखा। इसके चलते प्राइवेट
स्कूलों की सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं स्कूल संचालक लघु सचिवालय के सामने सेक्टर
15 के पार्क में एकत्रित हुए और उसके बाद सचिवालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री
के नाम ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से न्याय दिलाने की मांग की।
ज्ञापन में प्रिंसिपल जगबीर सिंह को शहीद का दर्जा
देने, परिवार को एक करोड रुपये सम्मानजनक आर्थिक सहायता प्रदान करने, शिक्षकों की सुरक्षा
सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने व स्कूलों की छुट्टी के समय पुलिस की गश्त बढ़ाने
की मांग की। सभी स्कूल संचालकों ने बार-बार सरकार से मांग की कि स्कूलों के लिए एक
ऐसा सेफ्टी बिल पास किया जाए इसके बाद किसी भी स्कूल में इस प्रकार का जघन्य अपराध
ना हो।
इस अवसर पर हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश
अध्यक्ष सत्यवान कुंडु, सीबीएसई के प्रधान डीएस राणा, एचके शर्मा, जगदीश भैरो, तेलूराम,
राजपाल सिंधु, नरेंद्र सेठी, दलवीर पंघाल, बलबीर वर्मा, प्रदीप पूनिया, विरेन्द्र यादव,
रविंद्र अत्री, अजीत, ईश्वर, रोहतास, प्रदीप यादव, अनूप लोहान, दिनेश मोर, राजेन्द्र
अत्री, नवीन महता, प्रवीण गर्ग, अनिल रापरिया, अशोक शर्मा बास, अनिल हांसी, संदीप सांपला,
कुलदीप यादव, दिनेश कौशिक, जयबीर खेड़ी, वजीर आर्य, विनोद तथा करतार सिंह मेमोरियल
स्कूल बास का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर