फायरिंग के तीन आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार
पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई (हि.स.)। मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस बरामद किये हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों मे
मानगो गोलीकांड की जानकारी देते सीटी एसपी


पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई (हि.स.)। मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस बरामद किये हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मानगो क्रॉस रोड निवासी शाहीद अली उर्फ काला बाबू (27), मो महबूब उर्फ टींकू (27) और फैसल अख्तर (24) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, खोखा और कारतूस बरामद किए हैं।

बुधवार को ग्रामीण एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में शाहीद अली उर्फ काला और मो महबूब उर्फ टींकू के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस फायरिंग की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है।

घटना के संबंध में मो अली ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि मानगो जवाहरनगर में दो गुटों के बीच पुराना विवाद था। इसी दौरान मो अली बीच-बचाव के लिए वहां पहुंचे, तभी आरोपितों ने उन्हें निशाना बनाते हुए इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायरिंग की। फिलहाल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । उल्लेखनीय है कि मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर में मंगलवार की देर रात फायरिंग हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक