मतदाता जागरूकता के संदेश के साथ किया गया पौधरोपण
नैनीताल, 16 जुलाई (हि.स.)। हरेला पर्व के उपलक्ष्य में नैनीताल जनपद में मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप इकाई द्वारा “मेरा वोट मेरी पहचान, मेरा वृक्ष
डीएसबी परिसर नैनीताल में पौधरोपण करते प्राध्यापक एवं विद्यार्थी।


विकास भवन में मतदाता जागरूकता अभियान के साथ पौधरोपण में शामिल अधिकारी।


अयारपाटा क्षेत्र में पौधरोपण करते बच्चे।


नैनीताल, 16 जुलाई (हि.स.)। हरेला पर्व के उपलक्ष्य में नैनीताल जनपद में मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप इकाई द्वारा “मेरा वोट मेरी पहचान, मेरा वृक्ष मेरी जान” थीम पर आयोजित कार्यक्रम में विकास भवन परिसर भीमताल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता निभाते हुए वृक्षारोपण किया और परिसर की स्वच्छता भी की।

मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल एवं जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में उपस्थितों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।

बताया गया जनपद में अब तक स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विधानसभाओं में बूथ स्तर तक 9000 से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है। इस दौरान एपीडी चंद्रा फर्त्याल, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. मुकेश नेगी, स्वीप टीम से राकेश लाल वर्मा, गोविंद मर्तोलिया एवं दीपा रैक्वाल सहित कई लोगों ने योगदान दिया।

डीएसबी परिसर में किया गया पौधरोपणनैनीताल।कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण के लोक पर्व हरेला और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत इग्नू, एलुमनी प्रकोष्ठ, आमंत्रित प्राध्यापक और वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश दिया गया।

अभियान में धार्मिक, औषधीय, फलदार और सजावटी महत्व वाले पद्म, चिनार, किम्मू तथा गुड़हल के पौधों का चयन कर रोपण किया गया। बताया कि पद्म आस्थाजन्य धार्मिक पौधा है, चिनार औषधीय गुणों के साथ नैसर्गिक सुंदरता का प्रतीक है, किम्मू खाद्य शहतूत प्रजाति से संबंधित है, जबकि गुड़हल एक लोकप्रिय सजावटी पौधा माना जाता है। अभियान में विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, डॉ. नवीन पांडे, कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंदा बल्लभ पालीवाल, सूरज, गोपाल बिष्ट, कुंदन सहित इग्नू के विद्यार्थी भी सम्मिलित रहे।

“हर एक पेड़ देश के नाम” अभियान के तहत अयारपाटा में किया पौधरोपण

नैनीताल। नैनीताल बचाओ अभियान के अंतर्गत ‘जय जननी जय भारत’ टीम के द्वारा “हर एक पेड़ देश के नाम” अभियान के तहत अयारपाटा क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। बुधवार दोपहर आयोजित कार्यक्रम में अभियान के संस्थापक मनोज साह जगाती के नेतृत्व में चलाये गये इस कार्यक्रम में बाँज, बुरांश, तेजपत्ता, पद्म व खरसू के पौधे लगाए गए। अभियान में 10 वर्षीय अनमोल, सनवाल स्कूल के चेतन्य और पार्थ बिष्ट, सेंट जेवियर्स के दिव्यांश, डीएसबी कॉलेज की प्रिया, परवेज आलम, जीशान अली व किरण रतूड़ी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी