Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- जालिमुख बांध से उदालगुड़ी और दरंग जिले के बड़े हिस्से में बाढ़ नियंत्रण संभव हुआ है: मंत्री हजारिका
उदालगुड़ी (असम), 16 जुलाई (हि.स.)। असम के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने बुधवार को उदालगुड़ी जिले के जालिमुख क्षेत्र में जल संसाधन विभाग द्वारा नोनोई नदी के किनारे बनवाए गए शैलबांध (स्टोन बांध) परियोजना का दौरा किया। भारत-भूटान सीमा से लगे इस क्षेत्र में पहले भूटान से बहकर आने वाला पानी जब कुलशी नदी में गिरता था, तो उदालगुड़ी और दरंग जिले के कई इलाकों में गंभीर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती थी।
बाढ़ की इस समस्या से निपटने के लिए विभाग ने दो साल पहले लगभग 16.94 करोड़ रुपये की लागत से जालिमुख में बांध निर्माण और चैनल कटिंग का कार्य शुरू किया था। परियोजना के तहत पत्थरों की सहायता से मजबूत बंधा तैयार किया गया और भूटान से बहकर आने वाला पानी कुलशी नदी में मिलने से रोक दिया गया। इसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र में बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान हो सका है।
निरीक्षण के बाद मंत्री हजारिका ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जल संसाधन विभाग के माध्यम से बाढ़ समस्या के समाधान की दिशा में कई ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जालिमुख बांध इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में भी असम को बाढ़ और कटाव से मुक्त करने के लिए सक्रियता से कार्य करती रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश