Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, 16 जुलाई (हि.स.)| थाना हल्दौर क्षेत्र के खासपुरा के निकट पिकअप तथा ई रिक्शा में हुई तेज टक्कर के कारण ई रिक्शा चालक सोमपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ई रिक्शा में सवार दो महिलाओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन्हें नूरपुर सीएससी से हायर सेंटर भेजा गया है |
जानकारी के अनुसार सोमपाल ई रिक्शा लेकर नूरपुर की ओर जा रहा था। खासपुर के निकट ई रिक्शा को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। फल स्वरुप सोमपाल गांव सदनपुर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर सोमपाल के परिजनों व गांव वालों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिसके कारण मुरादाबाद हाईवे पर कई किलोमीटर वाहनों का जाम लग गया | पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर कई घंटे बाद किस तरह जाम खुलवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
पुलिस ने पिकअप वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है तथा मृतक के परिजनों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है | मृतक सोमपाल ने कुछ समय पहले ही बैंक से लोन लेकर ई रिक्शा खरीदा था। अपने परिवार में वही एकमात्र कमाने वाला था। मृतक अपने पीछे दो लड़की एक लड़का तथा पत्नी को बिलखता छोड़ गया है |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र