Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी व पूर्व पार्षद पवन श्रीवास्तव का कटघर स्थित समया देवी मंदिर में वैदिक मंत्र द्वारा पूजन के उपरांत वैश्य समाज की ओर से स्वागत किया गया।
पूर्व पार्षद एवं भाजपा वरिष्ठ नेता राम जी केसरवानी ने अंग वस्त्र पहनकर स्वागत करते हुए कहा कि पवन श्रीवास्तव ने अपने जीवन का बहुमूल्य समय सनातन एवं सामाजिक कार्यों में लगाया है। उन्होंने महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता को भी योग्य व्यक्ति के चयन हेतु बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।
पूर्व पार्षद कन्हैया लाल गुप्ता ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन और सामाजिक कार्यों से पवन श्रीवास्तव सदैव जुड़ कर समाज हित में आंदोलन करने का नाम है। इन्होंने पूर्व में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठन में महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वाह भी किया है। प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने उपस्थित जनता धन्यवाद देते हुए आभार ज्ञापित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उक्त अवसर पर योगी सत्यम जी महाराज, गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रमेश केसरवानी, केसरवानी सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत गुप्ता, पार्षद नीरज गुप्ता, निखिल केसरवानी, विनीत केसरवानी, विशाल केसरवानी, विकास केसरवानी, पवन केसरवानी, विनोद सोनकर, हिमांशु सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल