पानीपत:रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
पानीपत, 16 जुलाई (हि.स.)। पानीपत जिले के सिकंदरपुर गांव के पास रेलवे लाइन पार करते हुए एक युवक रेल की चपेट में आने से मौत हो गई । हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के पास से मिले मोबाइल फोन से उसके संपर्क कर हादसे की सूचना
सिविल अस्पताल में रोते बिलखते मृतक का भाई


पानीपत, 16 जुलाई (हि.स.)। पानीपत जिले के सिकंदरपुर गांव के पास रेलवे लाइन पार करते हुए एक युवक रेल की चपेट में आने से मौत हो गई । हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के पास से मिले मोबाइल फोन से उसके संपर्क कर हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां परिजनों के बयान लेने के बाद पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान बतरा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय रमन कुमार के रूप में हुई। रमन 12वीं पास था। अब वह फौज में जाने की तैयारियां कर रहा था। वह रोजाना सिकंदरपुर गांव स्थित अखाड़े में अभ्यास करने जाता था। इसी क्रम में बुधवार सुबह भी वह अखाड़ा जाने के लिए निकला था। रास्ते में जल्दी जाने के लिए उसने रेलवे लाइन को पार करना चाहा। इसी दौरान उसने दूसरी ओर से आ रही एक ट्रेन को नहीं देखा और उसकी चपेट में आ गया। रमन चार भाई बहनों में सबसे छोटा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा