निगम की बदहाल व्यवस्था काे लेकर 18 जुलाई काे कांग्रेस निगम का करेगी घेराव : राजेश चौधरी
जगदलपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने बुधवार को कांग्रेस पार्षद दल की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता में कहा कि लगातार शहर की स्ट्रीट लाइट हर वार्ड में बंद होने के कारण पूर्व ज्ञापन दिए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही
कांग्रेस निगम कार्यकाल का करेगी घेराव –राजेश चौधरी


जगदलपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने बुधवार को कांग्रेस पार्षद दल की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता में कहा कि लगातार शहर की स्ट्रीट लाइट हर वार्ड में बंद होने के कारण पूर्व ज्ञापन दिए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। महापौर ने गोल-माेल जवाब दिए, साफ सफाई की व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है, किसी कार्य में कोई अंकुश नहीं है। शहर को इंदौर जैसा स्वच्छ, सुन्दर बनाने महापौर सिर्फ इंदौर घूमने गए थे, एक भी कार्य धरातल पर मौजूद नहीं है।

महापाैर संजय पांडे इंदौर जाकर साफ सफाई के बारे में जानकारी लेने की बात मात्र करते हैं, लेकिन जो कार्य वहां चल रहे हैं, उसके बारे में अब तक ना शहर वासियों से न ही विपक्ष से और ना शहर की जनता से किसी प्रकार का कोई चर्चा किया, शहर के भूमि स्वामी को नल बिजली लगाने के लिए पूर्व में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाता था, जिसे महापौर के कहने पर अब बंद कर दिया गया। उन्हाेने कहा आवारा पशु एवं आवारा स्वान (कुत्ता) पकड़ने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर को स्वच्छ बनाने एवं अतिक्रमण के नाम पर गरीब दुकानदारों का दुकान तोड़ा जा रहा है, जो की न्याय संगत नहीं है। व्यापारियों को व्यवस्थित करने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी चाहिए, वहीं बदले की भावना से कार्य किया जा रहा है। निगम की बदहाल व्यवस्था एवं उक्त सभी मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समस्त पार्षद दल के साथ 18 जुलाई शुक्रवार को निगम कार्यकाल का घेराव करेगी।

प्रेसवार्ता के दाैरान प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन, उपनेता कोमल सेना, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता निषाद,पार्षद सुशील बघेल, गौतम पाणिग्रही, अफरोज बेगम, शुभम् यदु, लोकेश चौधरी, ललिता राव, शहनाज बेगम, पपिया गाईन, अंजना नाग आभास महंती, शादाब अहमद व अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे