हिसार : सहकारिता कार्यक्रम में दुग्ध उत्पादक किसानों को किया जागरुक
हिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। वीटा बीएमसी सारंगपुर पर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत चल रहे कार्यक्रम के अनुसार दुग्ध उत्पादक किसानों को सहकारिता के बारे में जागरूक किया गया व पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वीटा दुग्ध संघ हिसार ज
वीटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह धानिया पौधारोपण करते हुए।


हिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। वीटा बीएमसी सारंगपुर पर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत चल रहे कार्यक्रम के अनुसार दुग्ध उत्पादक किसानों को सहकारिता के बारे में जागरूक किया गया व पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वीटा दुग्ध संघ हिसार जींद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र सिंह धानिया उपस्थित हुए। उन्होंने बुधवार काे किसानों को सहकारिता व पर्यावरण के बारे में जागरूक किया व किसानों को वीटा की तरफ से दी जानी वाली वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने किसानों से दुग्ध संघ के बारे में उनकी प्रतिक्रिया ली और उनको आश्वस्त किया कि उनको भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संघ का प्रमुख उद्देश्य किसानों का उत्थान तथा उनको दुग्ध के उचित रेट दिलवाना है। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में एजीएम प्रमोद कुमार ने किसानों से अधिक से अधिक सहकारिता से जुड़ने की अपील की।इस आयोजन में एमएसए राजनीश इंचार्ज, एरिया इंचार्ज प्रीतम, सुभाष सरपंच, पूर्व सरपंच कृष्ण पूनिया, विकास पूनिया, संदीप बिश्नोई, एडवोकेट रविन्द्र सारंगपुर, रोशन लाल, रामकुमार, एएसआई दलबीर सिंह, राजेन्द्र, पवन, नरेश, सुमित, प्रदीप, आत्माराम, मनीष, प्रमोद, चंद्रप्रकाश व पूर्ण आदि काफी संख्या में समाजसेवी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर