Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 16 जुलाई (हि.स.)। कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के 16 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में बुधवार को राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्र योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित कामन सर्विस सेंटर विलेज को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा 24 अप्रैल 2025 को अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्र योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवनों में सीएससी के माध्यम से डिजिटल सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं एवं डिजिटल सेवाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित हो रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की 1460 ग्राम पंचायतों में अब ग्रामीणों को नगद भुगतान, बिल, पेंशन, बीमा जैसी सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलती है।
कार्यक्रम के दौरान धमतरी जिले के ग्राम पंचायत अछोटा में संचालित कामन सर्विस सेंटर दृ विलेज एंटरप्रेन्योर नौकंज कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने अप्रैल 2025 से जुलाई 2025 तक लेनदेन कर राज्य में दूसरा सर्वाधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन दर्ज किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने नौकंज कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल डिजिटल छत्तीसगढ़ की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी और अन्य पंचायतों को भी प्रेरणा देंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा