Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 16 जुलाई (हि.स.)। नारायणा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने अपने 20वें संस्करण, नारायणा स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (एनएसएटी 2025) की बुधवार को घोषणा कर दी है।
कक्षा पांचवीं से 11 तक के छात्रों के लिए आयोजित इस परीक्षा में देशभर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 50 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्तियां और 1 करोड़ से अधिक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर दीपक शुक्ला और ब्रांच मैनेजर अनूप कुमार ने बुधवार को कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की।
मौके पर नारायणा की निदेशक डॉ पी सिंधुरा ने बताया कि परीक्षा में चार दिनों पांच , 12, 19 और 26 अक्टूबर को देश के 300 से अधिक शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रारूपों में आयोजित होगी। यह परीक्षा छात्रों की तार्किक क्षमता और अकादमिक प्रतिभा को निखारने का मंच है। इसमें 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। इससे होनहार छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर नारायणा इंस्टीट्यूट के ब्रांच मैनेजर अनूप कुमार, ब्रांच डायरेक्टर दीपक शुक्ला सहित शिक्षक, छात्र–छात्राएं और कर्मचारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar