मंडी में किया राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र नमस्ते दिवस का आयोजन
मंडी, 16 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम मंडी द्वारा राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र नमस्ते दिवस का आयोजन बडे स्तर पर किया गया जिसमें नगर निगम के स्वच्छता कर्मियाें के साथ-साथ जलशक्ति विभाग के स्वच्छता कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्य
राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र नमस्ते दिवस के अवसर पर।


मंडी, 16 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम मंडी द्वारा राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र नमस्ते दिवस का आयोजन बडे स्तर पर किया गया जिसमें नगर निगम के स्वच्छता कर्मियाें के साथ-साथ जलशक्ति विभाग के स्वच्छता कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने की। उन्होंने सफाई कर्मियों को कार्य करते हुए सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने की अपील की साथ ही इस योजना का लाभ लेकर बेहतर जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त रोहित राठौर द्वारा योजना के उदेश्यों को उजागर करते हुए नगर निगम द्वारा सफाई साथियों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्याें की जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा उपकरण आबंटित किए गए। इसके साथ ही मुख्य बाजार से रैली के रूप में स्वच्छता संदेश देते हुए इंदिरा मार्किट प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा योजना का मुख्य लक्ष्य सफाई कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य वातावरण प्रदान करना है, जिसमें मानव मल के सीधे संपर्क से बचना और मशीनीकृत उपकरणों का उपयोग शामिल है।

इसके अलावा नमस्ते योजना का उदेश्य सफाई कर्मचारियों को सम्मानजनक आजीविका प्रदान करना है, जिसमें उन्हें स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसरों तक पंहुच प्रदान करना शामिल है। योजना के तहत, सफाई कर्मचारियों को व्यावसायिक सुरक्षा प्रशिक्षण, स्वास्थ्य बीमा और सुरक्षा उपकरणों तक पंहुच प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी व्यावसायिक सुरक्षा बढे़गी। नमस्ते योजना का उद्देश्य नागरिकों के व्यवहार में बदलाव लाना है ताकि वे सुरक्षित स्वच्छता सेवाओं की मांग करें और सफाई कर्मचारियों के प्रति सम्मान का भाव रखें। वहीं पर नमस्ते योजना का लक्ष्य सफाई कर्मचारियों को स्थायी आजीविका प्रदान करना है, जिसमें उन्हें वैकल्पिक आजीविका के अवसर प्रदान करना और स्वच्छता उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा