Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 16 जुलाई (हि.स.)। आजकल समाज में सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है।सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर क्रिएटर अपनी कंटेंट को दिन रात डालते हैं। वही यूट्यूब के माध्यम से हिंदी मैथिली भोजपुरी में अपने रील्स एवं समाचार के माध्यम से लोगों को सूचनाओं देकर मनोरंजन भी प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र स्टार एवं प्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि मिथिला की धरती पर पहली बार सोशल मीडिया पर सक्रिय सभी क्रिएटर को बुधवार को एक मंच पर लाकर उनको सम्मानित किया गया है।उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपनी वीडियो रिलीज समाचार एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों की जानकारी अपलोड कर लाखों रुपए कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सोशल मीडिया चलाने वाले लोगों को इसमें हो रही परेशानी को दूर करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने कंटेंट के माध्यम से आमदनी कर सके।कार्यक्रम में भाग लेने वाले मैथिली के बहुत सारे कलाकारों ने अपने कंटेंट के माध्यम से काफी लाइक एवं कमेंटस बटोर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षक आनंद झा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉक्टर आलोक रंजन, मुक्तेश्वर सिंह, विष्णु स्वरूप, पी अल्बर्ट, उप महापौर गुड्डू हयात सहित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही कार्यक्रम का शुभारंभ शांभवी कुमारी के द्वारा जय जय भैरवी गीत गायन के माध्यम से किया गया।विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सुंदर स्वस्थ समाज बनाने के लिए सकारात्मक कंटेंट डालने की आवश्यकता है।जो समाज को नई दिशा प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया के माध्यम से सभ्य एवं सुंदर समाज का निर्माण किया जा सकता है। इसके लिए अच्छे क्रिएटर को सदैव सम्मानित किया जाना चाहिए। वहीं रविंद्र स्टार ने कहा कि सोशल मीडिया चलाने वाले क्रिएटर को किसी भी प्रकार की परेशानी या समस्या आने पर उनसे आवश्यक सलाह एवं परामर्श लेने की अपील की। इस मौके पर ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा, वार्ड आयुक्त आशीष कुमार सिंह,रौशन कुमार,नवीन सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह नृत्य का भी सुंदर आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार