आपदाग्रस्त मंडी के लिए अनुराग ठाकुर ने भेजी राहत सामग्री, बोले केंद्र की मदद में कोई कमी नहीं
हमीरपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश इन दिनों बाढ़ और भारी बारिश की विभीषिका से जूझ रहा है। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर लगातार आपदा प्रभावितों की सहायता में जुटे हैं। मंगलवार को उन्होंने मंडी
सराज की ज़रूरतमंद जनता के लिए 800 तिरपाल


हमीरपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश इन दिनों बाढ़ और भारी बारिश की विभीषिका से जूझ रहा है। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर लगातार आपदा प्रभावितों की सहायता में जुटे हैं। मंगलवार को उन्होंने मंडी जिले के धर्मपुर और सराज क्षेत्रों के लिए 800 तिरपाल, जूस, सीरप, दवाइयाँ और अन्य राहत सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इससे पहले अनुराग ठाकुर द्वारा मंडी के लिए दो ट्रकों में गद्दे, कंबल, बाल्टी, बर्तन और अन्य गृह उपयोगी सामग्री भेजी गई थी, जिसे सराज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण लोगों की घर-गृहस्थी उजड़ गई है, जिसे फिर से बसाने में ये राहत सामग्री सहायक सिद्ध होगी।

मंडी जिले में हाल ही में 1000 बैग, 2000 कॉपियां, 2000 पेंसिल, 1000 बॉक्स, 1000 पेन, 1000 शार्पनर, 5000 बिस्किट पैकेट, 5000 प्रोटीन बॉक्स और 1000 क्लिप बोर्ड वितरित किए गए हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा, “इस दुःख की घड़ी में भाजपा ज़मीन पर सक्रिय रहकर हर संभव मदद कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से अब तक हर बार मदद मिली है और आगे भी जारी रहेगी। मेरी सांसद निधि से भी राशि राहत कार्यों में लगाई जा रही है। साथ ही मनरेगा के माध्यम से भी ज़रूरतमंदों की सहायता की जाएगी।”

उन्होंने बताया कि स्थानीय एसडीएम और तहसीलदार से बातचीत कर पंचायतों के माध्यम से पानी डायवर्जन और क्रेटवॉल निर्माण जैसे कार्य करवाए जाएंगे ताकि भविष्य में आपदा की तीव्रता कम की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा