मारुति ने अर्टिगा के दाम 1.4 फीसदी बढ़ाए, बलेनो 0.5 फीसदी हुई महंगी
नई दिल्‍ली, 16 जुलाई (हि.स)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपनी अर्टिगा और बलेनो मॉडल की कीमतों में 1.4 फीसदी तक का इजाफा किया है। कंपनी ने बताया कि इन मॉडल में नए नियमों के तहत छह एयरबैग शामिल किए गए
मारुति सुजुकी के लोगो फाइल फोटो


नई दिल्‍ली, 16 जुलाई (हि.स)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपनी अर्टिगा और बलेनो मॉडल की कीमतों में 1.4 फीसदी तक का इजाफा किया है। कंपनी ने बताया कि इन मॉडल में नए नियमों के तहत छह एयरबैग शामिल किए गए हैं। नई दरें लागू हो गई हैं।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि छह एयरबैग के मानकीकरण से अर्टिगा की औसत शोरूम कीमत में 1.4 फीसदी और बलेनो की कीमत में 0.5 फीसदी की वृद्धि होगी। कंपनी ने बताया कि छह एयरबैग के मानकीकरण के कारण 16 जुलाई से अर्टिगा और बलेनो की एक्स-शोरूम कीमतों में की गई वृद्धि तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसके साथ ही कंपनी इस साल के अंत तक अपने सभी यात्री वाहनों में छह एयरबैग लगाने का भी ऐलान किया है।

जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की भारतीय सहायक कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएलआईएल) के प्रबंध निदेशक हिसाशी ताकेउची ने जारी बयान में कहा, इस साल के भीतर मारुति सुजुकी के सभी मॉडलों के सभी वेरिएंट मानक रूप से छह एयरबैग से लैस होंगे।

कंपनी अभी अपने 10 मॉडलों में छह एयरबैग मानक रूप से उपलब्ध कराती है। ये मॉडल हैं- ऑल्टो K10, सेलेरियो, वैगनआर, ईको, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा, जिम्नी और इनविक्टो।

हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया ने जून में कुल बिक्री में साल-दर-साल 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जो 1,67,993 इकाई रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर