किन्नौर के वीर सपूत नायक पुष्पेंद्र नेगी का असम में निधन, मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताया शोक
शिमला, 16 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल के सैनिक का असम में बलिदान हुआ है। सूचना के अनुसार किन्नौर ज़िले की सांगला तहसील के थैमगारंग पंचायत निवासी एवं 19 डोगरा रेज़ीमेंट में असम में तैनात वीर सपूत नायक पुष्पेंद्र नेगी का तेज़ हवाओं के चलते पेड़ की टहनियों की
पुष्पेंद्र नेगी


शिमला, 16 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल के सैनिक का असम में बलिदान हुआ है। सूचना के अनुसार किन्नौर ज़िले की सांगला तहसील के थैमगारंग पंचायत निवासी एवं 19 डोगरा रेज़ीमेंट में असम में तैनात वीर सपूत नायक पुष्पेंद्र नेगी का तेज़ हवाओं के चलते पेड़ की टहनियों की चपेट में आने से मंगलवार काे निधन हो गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने नायक पुष्पेंद्र नेगी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पुष्पेंद्र नेगी एक कर्तव्यनिष्ठ एवं समर्पित सैनिक थे, जिनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।

बलिदान सैनिक का शव आज शाम तक प्रदेश में पहुंचने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला