एमजीयूजी के फाॅर्मेसी संकाय में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन
गोरखपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के फैकल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में बी.फार्म तथा डी.फार्म पाठ्यक्रमों के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाॅर्मेसी संकाय के
एमजीयूजी के फार्मेसी संकाय में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन*


गोरखपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के फैकल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में बी.फार्म तथा डी.फार्म पाठ्यक्रमों के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाॅर्मेसी संकाय के प्रधानाचार्य डॉ. शशिकांत सिंह ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा पाठ्यक्रम केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह औषधि निर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण, रोगी परामर्श तथा अनुसंधान के नवीनतम आयामों से भी परिचित कराता है।

डॉ. सिंह ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में प्रयोगशाला कार्य, औद्योगिक भ्रमण तथा सामुदायिक सेवा के माध्यम से आपको व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाता है, जिससे आप एक सक्षम और संवेदनशील फार्मासिस्ट के रूप में समाज की सेवा कर सकें। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. एम.एन. पुरोहित ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को पारस्परिक संबंधों को मजबूत रखने एवं अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों के उपचार में हमेशा 'आरआरआर सिद्धांत' (राइट ड्रग, राइट पर्सन, राइट टाइम) का जरूर पालन करें।

आभार ज्ञापन फार्मेसी संकाय के सहायक अध्यापक दिलीप मिश्रा व संचालन आशीष दुबे ने किया। कार्यक्रम में प्रवीन कुमार सिंह, दीपक कुमार, डॉ. अमित उपाध्याय, पूजा जयसवाल, जूही तिवारी, श्रेया मद्धेशिया आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय