Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल के चालीहा साहिब महोत्सव का शुभारंभ झंडारोहण के साथ हुआ।
सेवाधारी पंकज नारवानी व कमलेश लिमानी ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सिंधी महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 40 दिवसीय चालीहा साहिब महोत्सव झंडारोहण, ज्योत प्रज्वलन के साथ आरम्भ हुआ। इसमें समाजसेवी राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, प्रभु ठारवानी, पूनम मोतियानी, महेश खेतानी, अशोक मूलचंदानी, नरेंद्र फिथानी, अशोक पारवानी, काजल भूलचंदानी, दीप आसी, माया मंगानी, दीपा ठारवानी, ज्योति आसवानी, किशोर चंगुलानी, श्याम कल्याणी, भरत पहलवानी, दयाल रामनानी, योगेश चंगुलानी, प्रदीप कोटवानी, गोपाल सावलानी, नरेश भेरवानी, राधाकिशन मूलचंदानी, मनोज फितानी, विशाल सोनी, चेतन गंगानी, ईश्वर देवनानी, हिमांशु लखानी, लक्की लालवानी, सहित समाज के गणमान्य सेवाभावियों ने भगवान झूलेलाल की पवित्र ज्योत प्रज्वलित किया। इस अवसर पर नरेश संतलानी ने भजन पेश किए तथा पंडित प्रत्यक्ष शर्मा के सानिध्य में हवन-पूजा सम्पन्न की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश