Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। सरकार की नई उत्पाद नीति को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। रामगढ़ जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह सितंबर से मार्च 2026 तक के लिए 42 दुकानों के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। इस बार उत्पाद विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह क्षेत्र बरलंगा को भी इस सूची में शामिल कर लिया है। इससे पहले कभी भी बरलंगा में शराब की दुकान नहीं थी। इस इलाके के लोग शराब खरीदने के लिए गोला प्रखंड मुख्यालय या रांची जिला के सिल्ली इलाके में जाया करते थे। बरलंगा थाना क्षेत्र में दो दुकानें खोलने का निर्णय उत्पाद विभाग ने लिया है।
सहायक उत्पाद आयुक्त ने डीसी को सौंपी सूची
सहायक उत्पाद आयुक्त विमला लकड़ा ने बुधवार को डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज को पूरी सूची उपलब्ध करा दी है। उन्होंने डीसी को बताया कि रामगढ़ जिला अंतर्गत बंदोबस्त की जाने वाली कंपोजिट और देसी शराब की दुकानों के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। जिले में 31 कंपोजिट शराब की दुकानें होगी और 11 दुकानें देसी शराब की होगी। रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र में पांच दुकानें स्थापित होगी, जहां से लोगों को शराब मिलेगी। इसके अलावा रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में 3 दुकानें होगी।
इन क्षेत्रों में खुलेगी कंपोजिट शराब की दुकान
सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि चितरपुर प्रखंड मुख्यालय, रजरप्पा से हुटुंगदाग, दुलमी प्रखंड मुख्यालय में शराब की दुकान खुलेगी। यह सभी रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत आएंगे। गोला प्रखंड मुख्यालय में दो दुकानें, बरलंगा थाना क्षेत्र में सिल्ली मोड़ से हारुबेड़ा के बीच और बरलंगा में दुकान खुलेगी। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के सेवटा और बरकाकाना में शराब की दुकान खुलेगी। पतरातू प्रखंड मुख्यालय में दो दुकानें, भदानी नगर में एक, भुरकुंडा में दो, सीसीएल सौंदा, सायल, कुजू बाजार में दो, वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में बसंतपुर, केदला, सोनडीहा, कुज्जू ओपी क्षेत्र में आराकांटा, तोपा, मांडू प्रखंड मुख्यालय में शराब की दुकान खुलेंगी।
रामगढ़ के लोगों को यहां से मिलेगी देसी शराब
रामगढ़ जिला वासियों के लिए देसी शराब 11 दुकानों से उपलब्ध होगी। रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र में चार दुकानें देसी शराब की बिक्री के लिए खोली जाएगी। नगर परिषद के मरार और बरकाकाना, चितरपुर प्रखंड मुख्यालय, पतरातू प्रखंड मुख्यालय, भुरकुंडा, कुजू ओपी क्षेत्र के करमा और वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव में देसी शराब की दुकान खुलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश