पलवल में 13 साल की बच्ची का अपहरण,बाप-बेटे समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज
पलवल, 16 जुलाई (हि.स.)। पलवल जिले के सदर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता पशुओं को देखने के लिए नौह
पलवल में 13 साल की बच्ची का अपहरण,बाप-बेटे समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज


पलवल, 16 जुलाई (हि.स.)। पलवल जिले के सदर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता पशुओं को देखने के लिए नौहरे पर गई थी। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि हरपाल नामक ड्राइवर और उसका बेटा रवि बच्ची को कैंटर में ले गए हैं। परिजनों ने आरोपियों के गांव में जाकर तलाश की, लेकिन तब तक आरोपी बच्ची को लेकर फरार हो चुके थे। परिवार ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने बाप-बेटे के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस ने अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी हरपाल, उसका बेटा रवि और उनका सहयोगी फरार हैं। पुलिस टीमें बच्ची और आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस को अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है, क्योंकि वे बच्ची को लेकर घटनास्थल से पहले ही फरार हो चुके थे। सदर थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग