भारतीय सेना ने युवाओं को दी भर्ती प्रक्रिया की जानकारी
हरिद्वार, 16 जुलाई (हि.स.) भारतीय सेना द्वारा युवाओं को जागरूक और प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जॉइन इंडियन आर्मी अभियान के अंतर्गत 15 और 16 जुलाई को हरिद्वार ज़िले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह आयोज
सेना का जागरूकता कार्यक्रम


हरिद्वार, 16 जुलाई (हि.स.) भारतीय सेना द्वारा युवाओं को जागरूक और प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जॉइन इंडियन आर्मी अभियान के अंतर्गत 15 और 16 जुलाई को हरिद्वार ज़िले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह आयोजन ओम आयुर्वेदिक कॉलेज (ग्नोरवाला), श्री स्वामी भुमानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग (अलीपुर), चिन्मय एडवांस्ड रिसर्च एजुकेशन (सीएआरई)कॉलेज (बहादराबाद), कोर (सीओईआर) यूनिवर्सिटी और पतंजलि विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों को सेना के प्रतिनिधियों ने अग्निवीर भर्ती, तकनीकी ट्रेड्स जैसे कि सेना चिकित्सा कोर (नर्सिंंग असिस्टेंट), रिमाउंट वेटरनरी कोर और अधिकारियों के स्तर पर प्रवेश की जानकारियां संवाद के विविध माध्यम से साझा कीं। साथ ही, छात्रों को पंजीकरण प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु प्रतिभागियों को क्यूआर कोड युक्त ब्रोचर एवं हैंडआउट्स वितरित किए गए।

भारतीय सेना ने युवाओं को यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि उसकी भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष और निःशुल्क है, तथा किसी भी फर्जी एजेंट या दलाल से सावधान रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि यह अभियान हरिद्वार के युवाओं में सेवा पर समर्पण, योग्यता आधारित अवसर और राष्ट्रीय गौरव के संदेश को आगे बढ़ा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला