Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 16 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पवित्र सावन माह की संक्रांति के अवसर पर मंडी स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रदेश वासियों पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बहुत सारे दानी सज्जन आ रहे है और वह लोगों को राहत सामग्री बांट रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात हैं और मैं सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि सब लोग अपने-अपने तरीके और क्षमता से मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बहुत सारे इलाके हैं जहां पर पर्याप्त मदद लोगों द्वारा पहुंचाई गई हैं लेकिन बहुत सारे इलाके ऐसे हैं जहां पर पर्याप्त मदद नहीं पहुंची है। वहां पर लोगों को और भी मदद की ज़रूरत है। सड़क के पास वाले इलाक़ों में लोगों द्वारा खूब मदद पहुंचाई जा रही है, लेकिन जो इलाक़े सड़क से दूर हैं वहां पर मदद पहुंचाने के सिलसिला थोड़ा कमजोर है। इसलिए मैं सभी दानी सज्जनों से आग्रह करता हूं कि वह लोग अंदर के इलाक़ों में भी जाएं और लोगों को राहत सामग्री वितरित करें।
जयराम ठाकुर ने इसके लिए दानी सज्जनों से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाक़ों में लोगों तक उनकी राहत सामग्री बांटने के पहले यदि वह सलाह लें तो बहुत अच्छा रहेगा। यदि कोई दानी सज्जन राहत सामग्री बांटने से पहले प्रशासन से संपर्क कर ले उनके साथ समन्वय स्थापित कर लें या हमसे वह परामर्श कर ले तो हम भी ऐसे लोगों की पूरी मदद करेंगे। इससे उनकी राहत सामग्री भी बंट जाएगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा भी होगा। इसके अलावा उन्होंने इस आपदा की घड़ी में निःस्वार्थ भाव से लोगों के साथ खड़े होने के लिए प्रदेश ही नहीं देश भर के दानी सज्जनों और संथाओं का आभार व्यक्त करते हुए उनके कल्याण की प्रार्थना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा