जयराम ठाकुर ने की सराज विधान सभा के पंचायत प्रधानों के साथ बैठक, हालत की समीक्षा की
मंडी, 16 जुलाई (हि.स.)। जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के सराज विधान सभा क्षेत्र के थूनाग और जंजैहली उपमंडल के ग्राम पंचायत प्रधानों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में प्राकृतिक आपदा
सराज विधान सभा क्षेत्र के पंचायत प्रधानों के साथ बैठक करते हुए जयराम ठाकुर।


मंडी, 16 जुलाई (हि.स.)। जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के सराज विधान सभा क्षेत्र के थूनाग और जंजैहली उपमंडल के ग्राम पंचायत प्रधानों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करने सहित राहत कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति साझा की और ज़रूरतों को प्राथमिकता के आधार पर रखा।

पंचायत प्रतिनिधियों से उन्होंने आपदा में नुकसान हुई हर चीज का ब्यौरा लिया। जिससे आपदा प्रभावितों के नुकसान और आवश्यकताओं को तय करके राहत की योजना को क्रियान्वित किया जा सके। इस बैठक एक दौरान पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आपदा राहत कार्य को अधिक प्रभावी, तेज़ और बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने सहित प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की दृष्टि से भी विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से संकट के इस दौरान पूरी निष्ठा और समर्पण भाव के साथ अपनी भूमिकाएं निभाने का आग्रह भी किया।

जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में मिड डे मील के लिए 2665 करोड़ रुपए और प्राकृतिक खेती के लिए 18 करोड़ रुपए जारी करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया उन्होंने कहा कि इस प्रकार से केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश का हर हमेशा सहयोग किया जा रहा है। हिमाचल के विकास में केंद्र सरकार हर संभव सहायता कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा भेजी गई धनराशि को वह बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा