Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। गोरखपुर के सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ने बुधवार काे कुवानो नदी बुधनापार अंत्येष्टि स्थल ग्राम पंचायत एकडंडा में बन रहे पोखरे का निरीक्षण कर 3 महीने के अंदर निर्माण कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने कार्यदाई संस्था से कहा कि अंत्येष्टि स्थल पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना दाह संस्कार करने के लिए लकड़ी की खपत को कम युक्त प्रदूषण को नियंत्रित करने लायक सभी धर्मों और जातियों के लोगों के लिए समान रूप से सुलभ और सम्मानजनक अंत्येष्टि स्थल को बनाया जाए। यह योजना राज्य सरकार की मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना का हिस्सा है, इस योजना का उद्देश्य पंचायतों को उनके विकास कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में मदद करना है। अंत्येष्टि स्थल को विकसित मॉडल के रूप में विकसित करने से न केवल मृतकों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में सुधार होगा, बल्कि यह पर्यावरण और सामाजिक समानता के लिए भी फायदेमंद होगा।
सीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत एकडंडा में पोखरे को जोन वाटर रिचार्ज मनरेगा कार्यों से सीढ़ी इंटरलॉकिंग चारों तरफ बनाया जाए। दोनों कार्यों को करने के लिए कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि 3 महीने के अंदर बेहतर तरीके से निर्माण कार्यों को कराया जाए।इस दौरान वीडियो आसिफ अली सहित कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय