किसानों के पंजीयन व आधार सिडिंग को लेकर दिए गए निर्देश
रायगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। घरघोड़ा तहसील कार्यालय में आज बुधवार को तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षक एवं समस्त पटवारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नायब तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस
पटवारियों को पंजीयन में आधार सिडिंग के निर्देश


रायगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। घरघोड़ा तहसील कार्यालय में आज बुधवार को तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षक एवं समस्त पटवारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नायब तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं के अंतर्गत डीएससी सर्वेक्षण लिस्ट किसानों के पंजीयन एवं आधार सिडिंग डिजिटल सिग्नेचर जैसे कार्य की समीक्षा करना तथा उसे प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश देना था। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि यह कार्य अत्यंत आवश्यक है, ताकि आगामी धान बीज खरीद एवं धान विक्रय प्रक्रिया में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

तहसीलदार गुप्ता ने सभी राजस्व अमले को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा किसानों को जागरूक करने के लिए ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार करने पर भी बल दिया। बैठक में घरघोड़ा तहसील क्षेत्र के सभी हल्का पटवारी, घरघोड़ा एवं कुडूमकेला के राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान