Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुंछ, 16 जुलाई (हि.स.)। भारतीय सेना ने पुंछ के हरिबुधा स्थित सरकारी हाई स्कूल में साइबर अपराध पर एक व्याख्यान आयोजित किया जिसका उद्देश्य युवाओं और स्थानीय लोगों में साइबर खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
यह स्वीकार करते हुए कि देश में इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म के सबसे बड़े उपभोक्ता युवा हैं व्याख्यान में उन्हें साइबर प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग, साइबर अपराध से उत्पन्न संभावित खतरों और ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए निवारक उपायों के बारे में शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। मैलवेयर हमलों और डेटा उल्लंघनों से बचने के लिए मोबाइल उपकरणों की नियमित सफाई सहित साइबर स्वच्छता के महत्व पर विशेष जोर दिया गया।
प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वाराई सूचीबद्ध प्रतिबंधित एप्लिकेशन के उपयोग के जोखिमों के बारे में भी जागरूक किया गया और उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम में छात्रों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिन्होंने युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन और शिक्षा देने में भारतीय सेना की पहल की सराहना की। इस संवादात्मक सत्र के दौरान साइबर सुरक्षा से संबंधित कई प्रश्नों के उत्तर दिए गए। इस पहल ने भारतीय सेना और स्थानीय समुदाय के बीच संबंधों को और मज़बूत किया तथा जन कल्याण एवं जागरूकता के प्रति सेना की प्रतिबद्धता को और पुष्ट किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह