Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य यजमान के रूप में बुधवार को भरद्वाज आश्रम स्थित शिव मंदिर में सामाजिक समरसता को दृष्टिगत रखते हुए रुद्राभिषेक किया। उन्होंने कहा कि भारत आध्यात्मिक राष्ट्र है जहां सभी पर्वों को उत्साहपूर्वक मनाया जाता है , जिसमें सनातन संस्कृति को मानने वाले पूजन-अर्चन करते हैं।
रुद्राभिषेक के उपरांत उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया और अपने अपने क्षेत्र में रुद्राभिषेक आयोजन के लिए प्रेरित भी किया।
उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र सिंह गौड़ , पूर्व महानगर अध्यक्ष शशि वार्ष्णेय , डॉ. शैलेश पांडेय , दिलीप चौरसिया , अजय आनंद , पार्षद आशु , आशीष द्विवेदी , विजय पटेल , विश्वास श्रीवास्तव , आशीष गुप्ता , संजय पासवान , प्रवीण भारतीय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल