Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 16 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर नकली पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति से लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के संजय यादव से सात हजार रुपये, दो मंगलसूत्र और सोने की बालियां ठग लीं। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 15 जुलाई की देर रात की है, जब संजय यादव केएमपी एक्सप्रेस-वे के पुल के पास सवारी का इंतजार कर रहे थे। एक कार में सवार लोगों ने उनसे कासना का रास्ता पूछा और बातचीत के दौरान उन्हें कार में बिठा लिया। कार में पहले से एक अन्य व्यक्ति मौजूद था। कुल पांच लोग थे, जिनमें से तीन पीछे और दो आगे बैठे थे।
कुछ दूर जाने के बाद, आगे बैठे लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर कहा कि आगे चोरी की घटना हुई है। उन्होंने संजय और दूसरे व्यक्ति को अपना सामान लिफाफे में डालकर साइन करने को कहा, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो। डर के मारे संजय ने अपनी नकदी और गहने लिफाफे में डाल दिए। बदमाशों ने लिफाफे पर साइन कराने के बाद उसे वापस कर दिया और संजय को बामनीखेड़ा गांव के पास उतार दिया।
बदमाशों ने कहा कि वे थाने होकर आते हैं और फिर संजय को ले जाएंगे, लेकिन वे वापस नहीं लौटे। शक होने पर संजय ने लिफाफा खोला तो उसमें कुछ नहीं था। बदमाशों ने चालाकी से लिफाफा बदल दिया था। जांच अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित संजय के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग