Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में बुधवार को बारिश का दौर मंद पड़ गया है। बुधवार को प्रदेश के एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर के मनिया में 54 मिमी दर्ज की गई। प्रदेश में पिछले कुछ दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। तीन और बांध ओवरफ्लो हो गए। बूंदी में पिकनिक के लिए गए 5 जेईई स्टूडेंट्स में से 1 बह गया। छात्र की बॉडी करीब 8 घंटे बाद झरने के बहाव क्षेत्र में मिली। छात्र झरने के नीचे सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया। टोंक में एक बुजुर्ग नदी में डूब गया। करौली में गंभीर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई।
जयपुर में कोचिंग बस ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों की जान पर बन आई। बस नेशनल हाईवे के नजदीक पानी से भरे गड्ढे में फंस गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर, टोंक, चित्तौडग़ढ़, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर, करौली, भरतपुर सहित कुछ अन्य जगहों पर बारिश दर्ज की गई। बुधवार को जैसलमेर शहर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर एक सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 2 दिनों में पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढऩे की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 17 जुलाई से पुन: भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 17 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 18 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने व अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की-मध्यम बारिश होने व जोधपुर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध छलकने वाला है। बीसलपुर में 6 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। इससे बांध का जलस्तर बढकर 314.22 आरएल मीटर हो गया। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
जयपुर में बुधवार सुबह काले घने बादल छाए और हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके बाद दिन भर बादलों के बीच से सूरज की आंखमिचौली देखने को मिली। इससे जयपुर के दिन के पारे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश