गुरुग्राम: कर्ज उतारने को केंद्रीय मंत्री का फर्जी पीए बनकर की ठगी
-केंद्रीय मंत्री का पीए बन पुलिस कर्मचारी के ट्रांसफर के नाम पर की ठगी -पुलिस ने ठगी के एक आरोपी को किया है गिरफ्तार गुरुग्राम, 16 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री का पीएम बनकर एक पुलिस कर्मचारी से उसकी ट्रांसफर कराने के नाम पर ठगी कर ली गई। आरोपी ने
ठगी करने का आरोपी सुनील।


-केंद्रीय मंत्री का पीए बन पुलिस कर्मचारी के ट्रांसफर के नाम पर की ठगी

-पुलिस ने ठगी के एक आरोपी को किया है गिरफ्तार

गुरुग्राम, 16 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री का पीएम बनकर एक पुलिस कर्मचारी से उसकी ट्रांसफर कराने के नाम पर ठगी कर ली गई। आरोपी ने ट्रांसफर करवाने की एवज में आरेपी ने ट्रांसफर करवाने के बदले 50 हजार रुपयों की मांग की, जिसमें से 20 हजार रुपये दे दिए गए। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को बुधवार को गुरुग्राम से ही काबू किया गया है।

पुलिस के अनुसार 16 जुलाई 2025 को पुलिस थाना सेक्टर-17/18 में हरियाणा पुलिस के एक कर्मचारी ने शिकायत दी। शिकायत के माध्यम से बताया कि जून-2025 में उसके एक दोस्त के माध्यम से उसकी मुलाकात सुनील नामक एक व्यक्ति से हुई थी। उसके दोस्त ने बताया था कि सुनील की बड़े-बड़े अधिकारियों व मंत्रियों जानकारी है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, सुनील से मुलाकात होने के बाद सुनील ने बताया कि उसकी बड़े-बड़े अधिकारियों व मंत्रियों से जानकारी है। केंद्रीय मंत्री के पीए को अच्छे से जानता है। पुलिसकर्मी ने सुनील से अपनी ट्रांसफर करवाने की बात की तो सुनील ने ट्रांसफर करवाने के बदले 50 हजार रुपयों की मांग की। उसने नौ जुलाई 2025 को 50 हजार रुपयों में से 20 हजार रुपए सुनील के फोन-पे में ट्रांसफर कर दिए। सुनील ने उसकी ट्रांसफर नहीं कराई।

फिर 15 जुलाई 2025 को उसके पास एक फोन कॉल आई और फोन करने वाले ने खुद की पहचान केंद्रीय मंत्री का पी.ए. नवीन कौशिक के रूप में कराते हुए कहा कि तुम्हारी बदली हो जाएगी, तुम बचे हुए रुपए सुनील को भेज दो। उसने उस फोन करने वाले व्यक्ति की आवाज पहचान ली, जो सुनील की ही आवाज थी। पीडि़त पुलिसकर्मी का आरोप है कि सुनील ने खुद को केन्द्रीय मंत्री का पीए बताकर ट्रांसफर कराने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी करके ठगी की है। इस शिकायत पर पुलिस थाना सेेक्टर 17/18, गुरुग्राम में केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गुरुग्राम से ही काबू किया। आरोपी की पहचान सुनील कुमार (38) निवासी गांव जैनाबाद जिला रेवाड़ी (हरियाणा) के रूप में हुई। वह दसवीं पास है। अपना अपराध स्वीकार करते हुए उसने कहा कि उस पर 50 हजार रुपये का कर्ज है। वह कर्ज उतारने के लिए उसने ऐसा काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर