नक्सल मुठभेड़ में बलिदान हुए जवान को राज्यपाल, मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी ने दी श्रद्धांजलि
रांची, 16 जुलाई (हि.स.)। बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार को भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी मारा गया और कोबरा बटालियन का एक जवान बलिदान हो गया। इसके बाद शहीद जवान प्राणेश्वर कोच के पार्थिव शरीर को सी
राज्यपाल, मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी सहित अन्य


राज्यपाल, मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी सहित अन्य


रांची, 16 जुलाई (हि.स.)। बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार को भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी मारा गया और कोबरा बटालियन का एक जवान बलिदान हो गया। इसके बाद शहीद जवान प्राणेश्वर कोच के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ की 133वीं बटालियन रांची लाया गया। जहां राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना दाडेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत कई पुलिस अधिकारियों ने बलिदान जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों के अद्वितीय योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे