Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सीतापुर, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले के एलिया ब्लॉक अंतर्गत गांव तिहार में बनी गौशाला में मृत गोवंशों की माैत का एक वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसकी जानकारी पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। उन्हाेंने गौशाला की देखरेख एवं व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए।मामले में एसडीएम महोली ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक जिले में एलिया ब्लॉक के गांव तिहार में बनी गौशाला में दो मृत पशुओं का एक वीडियाे साेशल मीडिया में मंगलवार काे वायरल हुआ। वायरल वीडियाे में कई गोवंश मरणासन्न स्थिति में दिख रहे हैं। गाैशाला में गाेवंशाें की ऐसी हालत के वायरल वीडियाे काे देख विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं कल ही देर शाम पशु आश्रय स्थल के मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गए। यह धरना बुधवार सुबह भी जारी रहा।
गाेवंशाें की इस दुर्दशा काे लेकर बजरंग दल के जिला संयोजक अनुज भदौरिया ने मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उन्हाेंने एसडीएम महोली देवेंद्र मिश्रा से इसकी शिकायत की। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के अनुसार एसडीएम महोली ने गाेवंशाें की दुर्दशा और गाैशाला में लापरवाही काे लेकर संतोषजनक जवाब नहीं, जिसके बाद कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं।
इस संबंध में महोली उप जिलाधिकारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि गौशाला में दो गोवंश की मौत की जानकारी हुई है, उन्हें दफना दिया गया है। गौशाला में देख रेेेख के लिए पशुमित्र लगा हुआ है। बीमार पशुओं की चिकित्सा के लिए डॉक्टरों की टीम भेज दी गई है। वहीं बजरंग दल की ओर से लगाए गएगाैशाला देखरेख में लापरवाही की जांच कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma