Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तराखंड के स्कूलों में प्रार्थना सभा में अनिवार्य होगा गीता पाठ: धामी सरकार
देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान भगवद गीता के श्लोकों का पाठ अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गीता का ज्ञान केवल धार्मिक नहीं, बल्कि नैतिक और जीवन मूल्यों को सिखाने वाला है, जो छात्रों को एक बेहतर नागरिक बनाने में मदद करेगा। उन्हाेंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय किसी एक धर्म का प्रचार नहीं, बल्कि भारतीय दर्शन और जीवन मूल्यों को शिक्षा से जोड़ने का एक प्रयास है।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, प्रत्येक विद्यालय में गीता के श्लोकों का चयनित पाठ और उसका सरल अर्थ बच्चों को समझाया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे छात्रों में 'नैतिकता, अनुशासन और संस्कृति के प्रति समझ' विकसित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार