धौलपुर में पार्वती बांध के गेट खोले, पानी की जा रही निकासी
- जिला प्रशासन ने जारी की चेतावनी धौलपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। धौलपुर जिले में हो रही बरसात के चलते पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही है। बांध में पानी की आवक के चलते जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार सुबह पार्वती बांध का जल स्तर 222.95 मीटर रिकॉर्
धौलपुर में पार्वती बांध के गेट खोले, पानी की जा रही निकासी


- जिला प्रशासन ने जारी की चेतावनी

धौलपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। धौलपुर जिले में हो रही बरसात के चलते पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही है। बांध में पानी की आवक के चलते जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार सुबह पार्वती बांध का जल स्तर 222.95 मीटर रिकॉर्ड किया गया है जबकि बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 223.41 मीटर है। बांध के कैचमेंट क्षेत्र में हो रही बरसात के चलते पानी की आवक लगातार तेजी से जारी है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार को शाम 5 बजे बांध के 2 गेट खोले गए और अनुमानित 2107.06 क्यूसेक पानी की नियंत्रित निकासी की जा रही है।

इस संबंध में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने संबंधित अधिकारियों एवं फील्ड स्टाफ को सतर्क रहने व लोगों को पूर्व सूचना देकर सतर्क करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने आमजन, विशेषकर नदी और बांध के आस-पास निवास करने वाले ग्रामीणों से अपील की है कि वे सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नदी, नालों या बांध क्षेत्र के समीप न जाएं। पशुपालकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। प्रशासन ने सतर्क किया है कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट मोड पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप