Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान नर्सेज़ एसोसिएशन जोधपुर द्वारा एक बैठक का आयोजन अध्यक्ष जगदीश जाट की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से राजस्थान नर्सिंग अधिकारी (यूटीबी/निविदा) संघर्ष समिति के गठन की घोषणा की गई। समिति का मुख्य उद्देश्य यूटीबी और निविदा कार्मिकों की नई भर्तियों को बोनस और मेरिट के आधार पर सुनिश्चित कराना होगा।
समिति का संबंध सभी यूनियनों से रहेगा और यह राज्यभर में नर्सिंग कार्मिकों के अधिकारों की रक्षा और उनके हितों को लेकर संघर्ष करेगी। इसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष रितेश सिसोदिया, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, मुकेश चौधरी, गुलाब सिंह सांखला को बनाया गया। साथ ही महिला मोर्चा अध्यक्ष भावना राठौड़ को बनाया गया। सचिव अमोलख तंवर तथा संयुक्त सचिव चेतन टाक को बनाया गया, कोषाध्यक्ष ललित चौहान होंगे।
महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सोनू चौधरी, सुमित्रा गुर्जर, सीमा राठौड़ होंगे। प्रवक्ता गणपत सिंह होंगे। कानूनी सलाहकार मनोहर चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी पूजा पंवार, हर्षद वर्मा, पंकज दाधीच, प्रचार मंत्री सुरेश चौधरी, आंदोलन प्रभारी महिपाल जानी, संगठन मंत्री पवन नैनीवाल, कमलेश मीणा, अशोक देवासी, विमला, सुनील गिरी, पूजा सैन होंगे। मथुरादास माथुर चिकित्सालय संयोजक राज बुढिय़ा, महेंद्र डांगी, राजेंद्र होंगे, उम्मेद चिकित्सालय संयोजक सवित कंवर, प्रेम लता चौधरी, भीम सिंह मीणा, विकाश मीणा होंगे। महात्मा गांधी चिकित्सालय संयोजक अनिल चंदेल, बीरबल गोरचिया, सुभाष बिश्नोई होंगे।
मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल संयोजक आशीष गहलोत, दीपक भार्गव, नरपत परिहार होंगे। कमला नेहरू चिकित्सालय संयोजक विकास गुर्जर, राकेश दाधीच, आईटी प्रभारी मधुसूदन सोढा, सांस्कृतिक संयोजक महेंद्र बेनीवाल, विशाखा विशाल, प्रचार सचिव मनीष गोदारा तथा कार्यकारिणी सदस्य कपिल सेंवर, मयंक भूतड़ा, जसवंत राणा, सुधीर प्रताप सिंह, सौरभ, कुलवंत सिंह शंकर चौधरी, तुलछा राम, महावीर, मयंक आदि रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश