मार्केटिंग यार्ड के कब्जाधारियों और अतिक्रमणकारियों को एसडीएम ने जारी किया नोटिस
अररिया 16 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) परिसर में अनाधिकृत रूप से कब्जा कर दुकान चला रहे कब्जाधारियों और अतिक्रमणकारियों को कब्जा मुक्त को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन की ओर से नोटिस भेजा गया है। कुछ दिन पूर्व
अररिया फोटो:फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन


अररिया 16 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) परिसर में अनाधिकृत रूप से कब्जा कर दुकान चला रहे कब्जाधारियों और अतिक्रमणकारियों को कब्जा मुक्त को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन की ओर से नोटिस भेजा गया है।

कुछ दिन पूर्व ही फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन ने फारबिसगंज मार्केटिंग यार्ड का औचक निरीक्षण किया था।जिसमें अवैध और अनाधिकृत रूप से जमीन कब्जा कर दुकान चलाने के साथ आवंटित दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर कई तरह के पक्का निर्माण और शेड निर्माण का मामला सामने आया था।निरीक्षण के दौरान एसडीएम रंजीत कुमार रंजन ने मौखिक रूप से अनाधिकृत रूप से दुकान चला रहे दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों को कब्जा मुक्त करने का निर्देश दिया था।बावजूद इसके मार्केटिंग यार्ड परिसर में अनाधिकृत रूप से दुकान चलाने वाले दुकानदार और अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं किया,जिसके आलोक में एसडीएम कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है।नोटिस में अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश देते हुए तय समय सीमा के भीतर सरकारी जमीन को खाली नहीं करने और अनाधिकृत रूप से दुकान कर रहे दुकानदारों के द्वारा दुकान नहीं हटाए जाने पर अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही गई है।

मामले पर फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि पिछले दिनों मार्केटिंग यार्ड परिसर के निरीक्षण के दौरान कई तरह की अनियमितताएं पाई गई थी। जिसमें मुख्य रूप से अनधिकृत रूप से दुकान करने सरकारी जमीन को अतिक्रमित करने जैसी समस्याएं सामने आई थीं।जिसके आलोक में अनाधिकृत दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों को नोटिस किया गया है। मतदाता सूची गहन विशेष पुनरीक्षण के उपरांत अभियान चलाकर मार्केटिंग यार्ड परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने की बात एसडीएम ने कही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर