Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 16 जुलाई(हि.स.)।फारबिसगंज शहर के मध्य राम मनोहर लोहिया पथ पर स्थित फुलवरिया हाट प्रशासनिक उदासीनता के कारण अतिक्रमण का शिकार है।हाट की जमीन और रास्ते पर अवैध कब्जे के कारण जहां आमजन को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है, वहीं नगर परिषद को मिलने वाला राजस्व भी प्रभावित हो रहा है।
फुलवरिया हाट में कुल 98 अधिकृत दुकानें हैं, जिनसे सरकार को एस साइज दुकान 550, एम साइज से 1000 और एल साइज से 1200 रूपये मासिक किराया प्राप्त होता है। लेकिन इसके इतर दर्जनों दुकानों पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिनसे असंगठित और अनियमित रूप से प्रतिदिन 50 से 150 रुपये तक की वसूली की जा रही है। खासकर गुदरी की बट्टी वाली जगह, जिसे प्रतिदिन हटाना और लगाना अनिवार्य है, वहां स्थायी निर्माण कर लिया गया है।
इससे भी गंभीर स्थिति रास्ते की जमीन को लेकर है। फुलवरिया हाट के मुख्य मार्ग पर अवैध निर्माण कर रास्ता ब्लॉक कर दिया गया है, जिससे दुकानदारों और खरीददारों दोनों को भारी कठिनाई हो रही है। इस संबंध में शिकायतकर्ता वकार आजम एवं सरताज आलम ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन दिया था।
लोक शिकायत कार्यालय ने 4 फरवरी 2025 को दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया था। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। 4 मार्च को भी सुनवाई हुई, लेकिन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह की उदासीनता के चलते मामला फिर टल गया।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि नगर परिषद प्रशासन लगातार मामले को टाल रहा है और हर सुनवाई पर महज नई तारीख दे दी जाती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे इस मामले की शिकायत जिला पदाधिकारी और मुख्यमंत्री से करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर